गणतन्‍त्र दिवस की तैयारियों को लेकर उपखण्‍ड अधिकारी ने बुलाई बैठक

>>बैठक में आधे से ज्‍यादा विभाग रहे नदारद >> कारण बताओ नोटिस किये जारी।


भादरा उपखण्‍डाधिकारी ने नगरपालिका के मिटिंग हॉल में गणतन्‍त्र दिवस की तैयारीयों को लेकर 08 jan सायं तीन बजे एक बैठक बुलाई। बैठक में उपखण्‍डाधिकारी सुनिता चौधरी ने वन टू वन सभी विभागों के अधिकारीयों का जायजा लिया। सार्वजनिक विभाग, पुलिस विभाग, चिकित्‍सा विभाग एवं कृषि उपज मण्‍डी के अधिकारीयों के बैठक में नदारद रहने से एसडीएम साहिबा के तेवर कुछ अलग ही दिखाई दिये और साहिबा ने बैठक में नदारद रहे अधिकारीयों को कारण बताओ नोटिस देने के तुरन्‍त निर्देश भी दे दिये बैठक में एसडीएम साहिबा ने तिरगें की गरीमा के बारे में बताया तथा क्षेत्र के विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के प्रतिनित्‍व करने वाले स्‍टाफ को निर्देशित किया कि इस बार गणतन्‍त्र दिवस के मौके पर राष्‍ट्रीय गान के अलावा राजस्‍थानी भाषा में देश भक्ति गायन एवं बालविवाह, दहेज प्रथा, नशा मुक्ति, सुचना का अधिकार, लोक सेवा गारन्‍टी, आधार कार्ड, मतदाता कार्ड आदि पर स्‍कूली बच्‍चों द्वारा सांस्‍कृतिक कार्यक्रम कराया जाना चाहिए ताकि इसके बारे में लोगों में जागरूकता फैले साथ ही साहिबा ने यह भी कहा की क्षेत्र के सभी स्‍वतन्‍त्रता सैनानीओं, विरागंनाओं एवं क्षेत्र में उत्‍कृष्‍ठ कार्य करने वालों को सम्‍मानित किया जायेगा जिसका प्रस्‍ताव उपखण्‍ड कार्यालय भादरा में 23 जनवरी तक दिया जा सकता है बैठक में तहसीलदार, नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी, समाज सेवक स्‍काउट मास्‍टर नन्‍दलाल सिंह राठौङ, एवं विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के प्रतिनिधित्‍व करनें वाले स्‍टाफ सहीत सभी विभागों के प्रशासनिक अधिकारीयों ने भाग लिया


0 comments:

Post a Comment