भाजपा कार्यकर्ताओं ने दी चक्काजाम की चेतावनी

भाडी मोड़ पर स्थित मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज बनाने तथा भादरा से सादुलपुर तक जर्जर सड़क के पुन:निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों का धरना 8वें दिन भी जारी है। वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं ने इन समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर 24 दिसंबर को भाडी मोड़ पर चक्काजाम की चेतावनी दी है। इस संबंध में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक सोमवार को राजीव कस्वां की अध्यक्षता में हुई। राजीव कस्वां ने कहा कि भादरा-राजगढ़ मार्ग एक महत्वपूर्ण मार्ग है, अगर इस मार्ग को बंद कर दिया गया तो भादरा क्षेत्र के 30 गांवों को आवागमन अवरुद्ध हो जाएगा। उन्होंने कहा कि भाडी मोड़ पर मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज बनाने व भादरा-राजगढ़ सड़क मार्ग को पुनर्निर्माण करने की मांग को लेकर भाजपा कार्यकर्ता 24 दिसंबर को भाडी मोड़ पर चक्काजाम करेंगे। चक्काजाम में चूरू सांसद रामसिंह कस्वां, भाजपा जिलाध्यक्ष काशीराम गोदारा हिस्सा लेंगे। बैठक में नेकीराम शीलू, भीम सिंह ज्याणी, रहमतुले खां, लाल मोहम्मद मुवालजन, जयसिंह मोठसरा, बलवीर कस्वां, राजेश सहारण, गोविंद श्योराण, सुरजीत कारेला व राजेश कस्वां सहित कई भाजपा कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। वहीं मंगलवार को भाडी मोड़ पर धरने पर धर्मपाल देशवाल, छाजूराम शर्मा, हरी सिंह नैण, दयाराम सर्वा, बनवारीलाल चाहर, कंवर सिंह चाहर, भांगवा सरपंच रणवीर भाकर, पूर्व विधायक संजीव बेनीवाल, बसपा नेता सुखदेवसिंह शेखावत, उतरादाबास सरपंच सुनील कारगवाल, छोटू राठौड़, सुलतान नेहरा सहित कई ग्रामीण बैठे। वहीं इस संबंध में युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक वीरेंद्र बेनीवाल की अध्यक्षता में सोमवार को हुई। बैठक में भादरा-राजगढ़ रोड़ पर भाडी मोड़ व दीपलाना गांव में ओवरब्रिज बनाने की मांग को लेकर सीएम को ज्ञापन भेजने का निर्णय लिया गया। बैठक में युनुस खान कुरैशी, अनिल न्यांगल, सिद्धार्थ झोरड़, राजेश गिरी, असलम कुरैशी, सुरेंद्र कस्वां, लियाकत खां व ओंकार सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment