राजकीय एन डीबी कॉलेज में भगतसिंह की प्रतिमा को लेकर विद्यार्थियों में रोष

20 दिसंबर तक राज्य सरकार अनुमति नहीं देती है तो एसएफआई को मजबूरन शहीद भगतसिंह की मूर्ति का अनावरण करेगी। राजकीय एन डीबी कॉलेज में चल रहे मूर्ति प्रकरण को लेकर पत्रकार वार्ता में छात्रसंघ अध्यक्ष मंगेज चौधरी ने यह बात कही। कॉलेज प्रांगण में प्रेस कांफ्रेंस में छात्रसंघ अध्यक्ष एवं एसएफआई केंद्रीय कमेटी सदस्य मंगेज चौधरी ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि स्थानीय एवं जिला प्रशासन द्वारा मूर्ति अनावरण कार्यक्रम के पक्ष में रिपोर्ट भेजने के बाद भी राज्य सरकार मूर्ति अनावरण के लिए अनुमति न देकर सरकार शहीद का अपमान कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार शहीद परिवारों को सम्मान देने की बजाय उनका निरादर करने में जुटी हुई है। चौधरी ने बताया कि पिछले करीब एक माह से भगतसिंह की मूर्ति अनावरण के इंतजार में है, लेकिन सरकार की हठधर्मिता के कारण वह धूल फांक रही है। उन्होंने बताया कि पूर्व में प्रशासन के आश्वासन पर आंदोलन स्थगित किया था, लेकिन अब वो समय बीतने को है मगर मूर्ति अनावरण की अनुमति अभी तक नहीं मिली है। चौधरी ने बताया कि इसके तहत गांवों में जनसंपर्क कर 20 दिसंबर को जनसभा होगी। इसके बाद मूर्ति का अनावरण किया जाएगा। वार्ता में डीवाईएफ आई के राकेश नेहरा ने बताया कि मूर्ति प्रकरण आंदोलन को उनके संगठन का भी पूरा समर्थन है। संगठन का कार्यकर्ता आंदोलन में अपनी पूरी भागीदारी निभाएगा। मुकेश स्वामी, रणवीर खिंची, सुभाष ढीलकी, मुकेश बिजारणियां, कपिल सोनी, आरिफ रावण, रूणेचा राम नाई, सुदेश मेघवाल, प्रियंका चौधरी आदि मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment