अद्र्धवार्षिक परीक्षा की टाइमटेबल जारी 12 से 24 दिसंबर तक होगी ९वीं से 12वीं तक की परीक्षा

हनुमानगढ़त समान परीक्षा व्यवस्था समिति माध्यमिक शिक्षा ने कक्षा नौ से 12वीं तक की विषय वार समय सारणी जारी कर दी है। परीक्षा दो पारियों में होगी। प्रश्नपत्रों का वितरण दस दिसंबर को जंक्शन के सेक्टर 12 स्थित राजकीय उमा विद्यालय टाउन, टिब्बी, पीलीबंगा, संगरिया, रावतसर, नोहर एवं भादरा के निर्धारित संकुल अनुसार होगा। समिति के संयोजक बलविंद्र सिंह ने बताया कि परीक्षा तथा क्रीड़ा शुल्क जमा नहीं करवाने की स्थिति में संबंधित संस्था प्रधानों को प्रश्नपत्रों का वितरण नहीं किया जाएगा। जिले में 12 दिसंबर को कक्षा नौ तथा दसवीं के अंग्रेजी, 14 को हिंदी, 15 को कक्षा नौवीं के शारीरिक एवं स्वास्थ्य शिक्षा, दसवीं के हिंदी, 17 को नौवीं कक्षा के सामाजिक विज्ञान, दसवीं के संस्कृति-पंजाबी, 19 को नौवीं के गणित तथा दसवीं के सामाजिक विज्ञान के पेपर होंगे। वहीं 20 को कक्षा नौ तथा दसवीं के फाउंडेशन ऑफ इंफारमेशन टेक्नोलॉजी, 21 को कक्षा ९ के संस्कृत-पंजाबी, दसवीं के विज्ञान, 22 को कक्षा नौंवी के विज्ञान, दसवीं के राजस्थान अध्ययन, 24 को कक्षा नौंवी के राजस्थान अध्ययन तथा दसवीं के शारीरिक एवं स्वास्थ्य शिक्षा के पेपर होंगे। इसी तरह 12 दिसंबर को कक्षा 11वीं की पहली पारी में हिंदी अनिवार्य तथा दूसरी पारी में मनोविज्ञान, 12वीं के अंग्रेजी अनिवार्य, 13 को पहली पारी में कक्षा 11 वीं के अंग्रेजी अनिवार्य तथा 12वीं के मनोविज्ञान, दूसरी पारी में कक्षा 12वीं के हिंदी अनिवार्य के पेपर होंगे। इसी तरह 14 को कक्षा 11वीं की पहली पारी में संस्कृत-रसाायन विज्ञान, दूसरी पारी में अंग्रेजी साहित्य, कक्षा 12वीं के व्यवसाय अध्ययन, इतिहास, जीव विज्ञान, 15 को कक्षा 11वीं की पहली पारी में हिंदी साहित्य, पंजाबी व राजस्थानी साहित्य व 12वीं की अंग्रेजी की परीक्षा होगी। वहीं 17 को पहली पारी में कक्षा 11वीं लेखा शास्त्र, राजनीति विज्ञान, भौतिक विज्ञान तथा दूसरी पारी में कक्षा 12 वीं के लेखा शास्त्र, राजनीति विज्ञान व भौैतिक विज्ञान, 18 के पहली पारी में कक्षा 11वीं के व्यवसाय अध्ययन, इतिहास, जीवन विज्ञान तथा दूसरी पारी में 12वीं के संस्कृत साहित्य व रसायन विज्ञान, 19 को पहली पारी मे 11 वीं के राजस्थान अध्ययन तथा दूसरी पारी में चित्रकला, कक्षा 12 वीं के चित्रकला तथ भूगोल, 20 को पहली पारी में 11 वीं के समाज शास्त्र, दसूरी पारी में अर्थशास्त्र व कृषि विज्ञान, दूसरी पारी में कक्षा 12 वीं के कंप्यूटर विज्ञान, इंफोरमेटिक प्रेक्टिस, मल्टी मीडिया व वेब टैक्नालॉजी, 21 को पहली पारी में कक्षा 11 वीं के गणित तथा दूसरी पारी में भूगोल, 12 वीं की पहली पारी में राजस्थान अध्ययन, दूसरी पारी में गणित, 22 को पहली पारी में समाज शास्त्र, तथा दूसरी पारी में अर्थशास्त्र तथा कृषि विज्ञान व 11 वीं के कंप्यूटर विज्ञान, इंफोरमेटिक प्रेक्टिस, मल्टीमीडिया व वेब टेक्नोलॉजी, 24 को पहली पारी में कक्षा 11 वीं व 12 वीं की गृहविज्ञान विषय की परीक्षा होगी।

0 comments:

Post a Comment