तृतीय श्रेणी अध्यापक सीधी भर्ती परीक्षा

जोधपुर. तृतीय श्रेणी अध्यापक सीधी भर्ती परीक्षा के प्रतियोगियों को अब ऑन लाइन अपनी उत्तर पुस्तिका अर्थात ओएमआर शीट देखने को मिलेगी। पंचायत राज की वेब साइट पर जिला परिषद के माध्यम से यह सुविधा 7 दिसंबर तक उपलब्ध रहेगी।
जिला परिषद के एसीईओ प्रेमाराम परमार ने बताया कि ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज विभाग के आयुक्त एवं शासन सचिव ने जिला परिषद को भेजे आदेश में ये निर्देश दिए हैं।
उन्होंने बताया कि तृतीय श्रेणी प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय सीधी भर्ती प्रतियोगी परीक्षा 2012 में सूचना के अधिकार के तहत/हाई कोर्ट में दायर याचिकाओं में पारित आदेशों की अनुपालना में प्राप्त आवेदनों के निस्तारणार्थ परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों को ओएमआर शीट, उत्तर पुस्तिका, प्रश्न पुस्तिकाएं एवं उतर कुंजी को जिला परिषद के माध्यम से पंचायत राज विभाग की वेबसाइट (www.rajpanchayat.gov.in)अवलोकन कराया जाएगा। जिला परिषद कार्यालय में संबंधित अभ्यर्थियों को 26 नवंबर से 7 दिसंबर तक निर्धारित अवधि में कार्यालय समय में ऑन लाइन अवलोकन करवाया जाएगा।

0 comments:

Post a Comment