छात्रों ने जबरन लगाई भगत सिंह की प्रतिमा

पिछले काफी दिनों से स्थानीय एनडीबी राजकीय महाविद्यालय में शहीद-ए-आजम भगतसिंह की मूर्ति लगाने की मांग कर रहे एसएफआई कार्यकर्ताओं ने रविवार रात्रि को खुद ही मूर्ति लगा दी। एकाएक आए दर्जनों कार्यकर्ताओं और विद्यार्थियों ने महाविद्यालय कर्मचारियों को मूर्ति लगाने से पूर्व बंधक बना लिया तथा उनके मोबाइल भी छीन लिये। इस संबंध में महाविद्यालय प्रशासन ने छात्रसंघ अध्यक्ष सहित कई नामजद व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। सोमवार सुबह इस मामले की सूचना मिलते ही कॉलेज प्रशासन में हड़कंप मच गया। मामले की रिपोर्ट कॉलेज प्रशासन ने उच्चाधिकारियों को भिजवा दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार रात्रि को छात्रसंघ अध्यक्ष मंगेज चौधरी के नेतृत्व में करीब 50-60 छात्र कॉलेज में आए और वहां तैनात कर्मचारी दलीपचंद व संविदा पर कार्यरत गार्ड मांगीलाल को बंधक बनाकर उनके मोबाइल छीन लिए। उसके बाद छात्रों ने कॉलेज परिसर में बने लोन में शहीद भगतसिंह की मूर्ति स्थापित कर दी। इस संबंध में महाविद्यालय के प्राचार्य बाबुलाल जांगिड़ ने छात्रसंघ अध्यक्ष मंगेज , राकेश , अनिल,  अमित , सुरेश , मुकेश  व 40-50 अन्य छात्रों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। महाविद्यालय प्रशासन ने घटनाक्रम की सूचना पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों सहित निदेशक कॉलेज शिक्षा व जिला कलेक्टर को भी दे दी है।

0 comments:

Post a Comment