गोगामेङी पुलिस थाने पर रहेगी तीसरी आखं की टेढी नजर....

>>> थाना में लगे सीसीटीवी कैमरे

भादरा विधान सभा क्षेत्र के गोगामेड़ी पुलिस थाना राज्य स्तर पर अवार्ड लेने की कतार में खड़ा है वहीं थाने में सभी प्रकार की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए तीसरी ऑंख यानी सीसीटीवी कैमरे स्थापित किये गये है। थानाधिकारी इन्द्रकुमार ने बताया की एक कैमरा पुलिस थाने के मुख्य द्वार पर नजर रखेगा व दुसरा कैमरा हवालात में बन्द अपराधियों पर अपनी पैनी निगाह बनाये रखेगा तथा तीसरा कैमरा थाना परिसर के चारों तरफ की गतिविधियों को रिकार्डिंग करता रहेगा, दो कैमरे थाने के कॉरिरिडोर में लगाये गये है। छठा मरा थानाधिकारी के मुख्य कार्यालय में स्थापित किया गया है जो थाने की सभी गतिविधियों पर अपनी पैनी निगाह रखेगा। सभी सीसीटीवी कैमरे सन्नी सिस्टम एण्ड क्म्युनिकेशन कम्पनी जयपुर द्वारा लगाये गए है। थानाधिकारी ने यह भी बताया की गोगामेड़ी पुलिस थाने को शिघ्र ही ऑनलाईन कर दिया जायेगा जिससे गोगामेड़ी थाने की प्रत्येक जानकारी भारत ही नही बल्कि पुरे विश्व में देखी जा सकती है।

>> ये है विशेषता: चौबिस घण्टों स्वचालित रिर्काडिंग, कैमरों में पन्द्रह दिन तक लगातार रिर्काडिंग डाटा सुरक्षीत रखने की क्षमता, रात्री के घने अंधेरे में भी कैमरे थाने की प्रत्येक गतिविधियों को करेगा कैद।

0 comments:

Post a Comment