रोडवेज की चालक, परिचालक, आर्टिजन भर्ती परीक्षा रद्द


जयपुर। राजस्थान रोडवेज की रविवार को हुई चालक, परिचालक व आर्टिजन भर्ती परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। सोमवार को रोडवेज मुख्यालय में हुई सेवा चयन बोर्ड की बैठक में यह निर्णय लिया गया। परीक्षा की अगली तिथि घोषित नहीं की गई है। लेकिन परीक्षा आगामी दो महीने के भीतर होने की संभावना है।

रोडवेज सीएमडी डॉ. मनजीत सिंह की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में पेपर आउट होने के मामले पर विचार विमर्श हुआ। इस दौरान पुलिस की जांच रिपोर्ट पर चर्चा हुई और भर्ती परीक्षा को रद्द करने का निर्णय लिया गया। गौरतलब है कि जोधपुर में रविवार को परीक्षा से पहले ही पेपर अभ्यर्थियों के हाथ में पहुंच गया था। परीक्षा के बाद इस पेपर से मिलान करने पर यह हूबहू पेपर निकला। इसकी रिपोर्ट पुलिस ने रोडवेज प्रशासन को भिजवा दी थी। परीक्षा रद्द होने से कई अभ्यर्थियों को झटका लगा है तो रोडवेज की गलती से परीक्षा से वंचित हुए अभ्यर्थियों को अब कोर्ट में जाने का मौका मिल गया है।

0 comments:

Post a Comment